Maharashtra: ठाणे में अधिक मात्रा में ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत
अधिकारी ने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार ताड़ी विक्रेता के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आगे की जांच जारी है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के एक गांव में कथित तौर पर अत्यधिक ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम डोंबिवली (Dombivli) में रेलवे लाइन (Railway Line) के नजदीक स्थित कोपर गांव (Kopar Village) के पास हुई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सचिन पद्ममुख और स्वप्निल छोलके के रूप में हुई है और दोनों डोंबिवली (पश्चिम) के निवासी थे. Maharashtra: नागपुर में सड़क पर मामूली विवाद के चलते शख्स की हत्या, तीन आरोपी पकड़े गए
उन्होंने कहा कि एक स्थानीय दुकान पर ताड़ी पीने के बाद वे घर जा रहे थे और इस दौरान उन्हें बेचैनी होने लगी. नगर परिवहन विभाग में कार्यरत छोलके स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दो महीने से छुट्टी पर था.
अधिकारी ने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार ताड़ी विक्रेता के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)