अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
पहली घटना में शुक्रवार को बूंदी जिले के बरधा बांध के ऊपर एक पुलिया पार करते समय बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के कुंजेड गांव के निवासी मोहित यदुवंशी (19), लक्ष्य मालव (22) और उसका भाई पानी के तेज बहाव में बह गए।
तालेड़ा पुलिस थाने के क्षेत्र अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि लक्ष्य मालव और उसका भाई तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि यदुवंशी तेज बहाव में बह गया। लापता किशोर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दूसरी घटना में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कर्मचारी रामचंद्र पासवान (43) और शंकर माली शुक्रवार शाम बूंदी सदर पुलिस थाने के अंतर्गत कंजरी सेलोर में एक तालाब में डूब गए।
बूंदी सदर थाने के क्षेत्र अधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि रामचंद्र गलती से उफनते तालाब में गिर गया। उसे बचाने के लिए शंकर भी तालाब में कूद गया।
उन्होंने बताया कि रामचंद्र मूल रूप से बिहार के निवासी था और दो दशक से अधिक समय से अपने परिवार के साथ बूंदी में रह रहा था। शंकर जिले के ठिकरदा गांव का निवासी था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY