West Bengal: पश्चिम बंगाल में सीमा के पास दो लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद
अटारी बॉर्डर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 11 अगस्त : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से नौ बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किए गए.

पेट्रापोल में एकीकृत जांच चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की एक टीम ने सोमवार को वाहन की तलाशी ली और वाहन से पड़ोसी देश के नौ पासपोर्ट बरामद किए. बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि मिनी ट्रक के चालक और उसके सहायक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. यह भी पढ़ें : सीबीआई ने न्यायाधीश मौत के मामले में आरोपियों का ‘फारेंसिक साइकोलॉजी टेस्ट’ कराया

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने पासपोर्ट दिया था और उसे सीमा के दूसरी ओर स्थित बेनापोल में किसी को देने के लिए कहा था. बयान के अनुसार, वाहन चालक के सहायक ने दावा किया कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी.