देश की खबरें | एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 99 लाख रूपये का ऋण मंजूर करने के लिए 2.70 लाख रूपये की कथित रूप से रिश्वत मांगने को लेकर एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 99 लाख रूपये का ऋण मंजूर करने के लिए 2.70 लाख रूपये की कथित रूप से रिश्वत मांगने को लेकर एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि पुणे जिले में एचडीएफसी बैंक की बारामती शाखा के दो अधिकारियों ने मोल-भाव के बाद रिश्वत की रकम घटाकर सवा दो लाख की थी।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना को दी ईद-उल-अजहा की बधाई.

सीबीआई ने एक शिकायत पर शाखा के संपर्क प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ आरोप है कि शिकायतकर्ता को पुणे में एचडीएफसी की बारामती शाखा से 99 लाख रूपये का ऋण मंजूर करने के लिए संपर्क प्रबंधक ने उससे 2.70 लाख रूपये रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने अपने कनिष्ठ (ग्रामीण बिक्री कार्यकारी) को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने भेजा।’’

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Suicide Case: बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर की मांग वाली रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को होगी सुनवाई: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रवक्ता के अनुसार रिश्वत की खबर पाकर एजेंसी ने जाल बिछाया और ग्रामीण बिक्री कार्यकारी को शिकायतकर्ता से दो लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

प्रवक्ता के मुताबिक एजेंसी ने बाद में संपर्क अधिकारी को भी गिरफ्तार किया। एजेंसी ने बारामती में आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\