नयी दिल्ली, 31 जुलाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 99 लाख रूपये का ऋण मंजूर करने के लिए 2.70 लाख रूपये की कथित रूप से रिश्वत मांगने को लेकर एचडीएफसी बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि पुणे जिले में एचडीएफसी बैंक की बारामती शाखा के दो अधिकारियों ने मोल-भाव के बाद रिश्वत की रकम घटाकर सवा दो लाख की थी।
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना को दी ईद-उल-अजहा की बधाई.
सीबीआई ने एक शिकायत पर शाखा के संपर्क प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ आरोप है कि शिकायतकर्ता को पुणे में एचडीएफसी की बारामती शाखा से 99 लाख रूपये का ऋण मंजूर करने के लिए संपर्क प्रबंधक ने उससे 2.70 लाख रूपये रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने अपने कनिष्ठ (ग्रामीण बिक्री कार्यकारी) को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने भेजा।’’
प्रवक्ता के अनुसार रिश्वत की खबर पाकर एजेंसी ने जाल बिछाया और ग्रामीण बिक्री कार्यकारी को शिकायतकर्ता से दो लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
प्रवक्ता के मुताबिक एजेंसी ने बाद में संपर्क अधिकारी को भी गिरफ्तार किया। एजेंसी ने बारामती में आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)