देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नये मामले , संक्रमितों की कुल संख्या 1,049 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के दो और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,049 पहुंच गई है।

शिमला, पांच जुलाई हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के दो और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,049 पहुंच गई है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस वायरस से 10 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना के हरियाणा में रविवार को 457 नए मामले पाए गए: 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 309 मरीजों का इलाज चल रहा है और 715 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये है जबकि 13 राज्य से बाहर चले गए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि दो नये मामले कांगड़ा और मंडी जिलों से सामने आये है।

यह भी पढ़े | केरल के तिरुवनंतपुरम में COVID-19 संक्रमण केस को रोकने लिए सोमवार से लागू होगा 'ट्रिपल लॉकडाउन'.

उन्होंने बताया कि राज्य में 19 और लोग इस संक्रमण से ठीक हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि सोलन में आठ, हमीरपुर में छह, कांगड़ा में चार और ऊना में एक व्यक्ति इस बीमारी से स्वस्थ हुआ है।

राज्य के कांगड़ा में सबसे अधिक 83 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद हमीरपुर में 78, सोलन में 36, किन्नौर में 31, ऊना में 23, बिलासपुर में 18, शिमला में 12, मंडी में 10, सिरमौर और चंबा में सात-सात और लाहौल-स्पीति में चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\