जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान दो और आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना गोलीबारी की गई ना आईईडी का इस्तेमाल किया गया.

अफगान सेना (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 19 जून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए. इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पोम्पोर इलाके के मीज में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया. बल ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया था और दो अन्य एक मस्जिद में घुस गए. अधिकारी ने बताया कि बल ने रातभर मस्जिद को घेरे रखा. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. बाद में धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखते हुए बल ने आतंकवादियों को मार गिराया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां और अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर- मस्जिद में छिपे दहशतगर्द

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना गोलीबारी की गई ना आईईडी का इस्तेमाल किया गया. आईजीपी ने कहा, "संयम और पेशेवराना अनुभव काम आए. ना गोलीबारी की गई और ना आईईडी का इस्तेमाल. केवल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया.

मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी. मस्जिद के अंदर छुपे दोनों आतंकवादियों मारे गए हैं." इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार को शुरू हुई मुठभेड़, शुक्रवार को भी जारी है. वहां बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\