देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 929 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हो गयी है।
पटना, आठ अक्टूबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 929 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं सारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 929 हो गयी।
यह भी पढ़े | COVID-19 Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 42 हजार के पार पहुंची.
बिहार में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1244 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192671 हो गई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में 104537 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1006 मरीज ठीक हुए।
यह भी पढ़े | रिकॉर्ड मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले Ram Vilas Paswan की राजनीति में थी अलग पहचान.
बिहार में अबतक 8100131 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 180357 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11384 है और मरीजों के ठीक होने की दर 93.61 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)