देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, संक्रमण के 46 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लेह, 28 अक्टूबर लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई।

इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,024 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक हुई 51.91 फीसदी वोटिंग, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद.

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अब तक लेह में 35 और कारगिल जिले में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Union Minister Smriti Irani Tests Positive For Covid-19: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.

उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 689 है।

अभी लेह में 556 और कारगिल में 133 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक लद्दाख में कोविड-19 के 5,262 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\