काहिरा, 23 अक्टूबर भारत ने रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में दो और पदक जीते।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम ने रजत जीत जबकि पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम ने कांस्य पदक जीता। भारत ने चैंपियनशिप में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए दो कोटे के साथ अपने अभियान को खत्म किया।
टीम के खाते में इस विश्व चैंपियनशिप से 12 स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक आये।
रिदम सांगवान, मनु भाकर और अभिदन्या अशोक पाटिल की महिलाओं तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल टीम ने क्वालीफिकेशन के चरण में 873 अंक के साथ छठा स्थान हासिल किया।
टीम दूसरे चरण में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही। फाइनल में हालांकि चीन की टीम ने भारतीय टीम को 16-0 की करारी शिकस्त दी।
पुरुषों की 3पी में ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले और नीरज कुमार शुरुआती क्वालिफिकेशन चरण में 1324 के संयुक्त स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। यह टीम दूसरे चरण में कुल 873 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। उन्होंने हालांकि शूट-आउट के जारिये कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका को 17-15 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)