देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से दो और मौत, 179 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस अवधि के दौरान संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, आठ दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस अवधि के दौरान संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 988 हो गया।

यह भी पढ़े | Jharkhand: धनाबाद में अपने ही पोती ने दादा को पोती ने लगाया 11 लाख का चुना, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 179 नये मामले भी दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,457 हो गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में अब तक 1,07,710 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1759 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

यह भी पढ़े | न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया: 8 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कोविड-19 से मंगलवार को धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 20769 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 179 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 79, पूर्वी सिंहभूम में 25 और बोकारो में 13 लोग संक्रमित पाये गये।

, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\