चंडीगढ़, छह जून पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 50 हो गई, इसके साथ ही शनिवार को 54 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,515 हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के कटरा शेर सिंह निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति और पठानकोट के 42 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार रात को अमृतसर के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई।
राज्य में 54 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,515 हो गई है।
सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर में 26 नए मामले, लुधियाना में 10, पठानकोट में पांच, फतेहगढ़ साहिब में चार, फरीदकोट और मनसा में दो-दो, बठिंडा, मोगा, फजिल्का, बरनाला और मोहाली में एक-एक मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 23 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक 2092 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसमें बताया गया है कि फिलहाल 373 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)