आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, 34 नये मामले सामने आये

राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर नौ और संक्रमित लोगों की संख्या 473 हो गई है।

जमात

अमरावती, 14 अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई और इस महामारी के 34 नये मामले सामने आये है।

राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर नौ और संक्रमित लोगों की संख्या 473 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 14 हो गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह नौ बजे तक सामने आये है।

राज्य में अब तक 9,827 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,354 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गुंटूर जिले में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 109 हो गई है। इस जिले में सोमवार की रात से कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये है।

पड़ोसी कृष्णा जिले में आठ नये मामले जबकि कुरनूल में सात मामले सामने आये है।

इसके अलावा अनंतपुरामु में दो मामले और एसपीएस नेल्लोर जिले में एक नया मामला सामने आया है। कुरनूल जिले में अब कुल मामलों की संख्या 91 हो गई है और एसपीएस नेल्लोर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 56 है।

राज्य में इस वायरस से नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 14 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और 450 लोगों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\