जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक असैन्य नागरिक घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 9 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी (Terrorist) मारे गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक असैन्य नागरिक घायल हो गया.

यह भी पढ़ें:  Dark Web Leaked 70 Lakh Indian Cardholders Data: डार्क वेब ने 70 लाख भारतीय डेबिट, क्रेडिट कार्डधारकों का डेटा किया लीक

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज तड़के पुलवामा जिले के टिकन इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: Mumbai: अवैध बांग्लादेशी प्रवासी महिला की फ्लैट में मिली अधगली लाश, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं और एक असैन्य नागरिक घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\