इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस होटल में रूके हैं वहां कोरोना वायरस के मामले मिलने के बाद पहले एक दिवसीय मैच को रद्द कर दिया गया।
ईसीबी ने हालांकि पॉजिटिव नतीजे वाले सदस्यों के नामों की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये मामले खिलाड़ियों से जुड़े हैं या सहयोगी सदस्यों से। उन्होंने बताया कि ये दोनों मामले जांच के अतिरिक्त दौर के बाद सामने आये हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी केपटाउन के जिस होटल में रुके थे वहां के दो सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले थे।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 2nd T20 2020: मैथ्यू वेड की तूफानी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 195 रन का बड़ा लक्ष्य.
ईसीबी ने कहा कि खिलाड़ी और प्रबंधन सदस्य मेडिकल टीमों से सलाह मिलने तक अपने कमरों में पृथकवास पर है।
दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव मिलने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय को शुक्रवार से रविवार के लिए टाल दिया गया था। लेकिन अब और मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट का भविष्य अधर में है। दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए मौजूदा दौरे पर संक्रमित पाया जाने वाला यह तीसरा खिलाड़ी था।
ईसीबी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (बोर्ड) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि चिकित्सकों की सलाह मैच को रद्द कर दिया गया है।
दोनों बोर्डों के बयान के मुताबिक, ‘‘श्रृंखला में शेष मैचों का फैसला मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा स्वतंत्र रूप से जांच के बाद किया जाएगा।’’
इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘‘ हमें खेद है कि हम आज के एकदिवसीय मैच को खेलने में असमर्थ हैं, लेकिन खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों का कल्याण हमारी प्राथमिक चिंता है । चिकित्सकीय सलाह के मुताबिक दोनों टीमों की आगे की जांच होगी और उसका नतीजा आने तक खेल नहीं होना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY