देश की खबरें | ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया गया।
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों ने मल्कानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल के गजलमामुडी में खोज अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़े | JP Nadda Tests Positive For COVID-19: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो नक्सली मौके पर ही मारे गए और बाकी भाग गए।
डीजीपी ने बताया कि एसओजी के कर्मियों ने मौके से दो बंदूकें और अन्य सामान बरामद किये। उन्होंने स्वाभिमान अंचल को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए खोज अभियान तेज कर दिया है।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के समर्थन में कल उपवास रखेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, लोगों से की ये अपील.
उन्होंने कहा कि मृतक महिला कैडर वर्दी में थी और ऐसा लगता है कि वह अहम पद पर थी जबकि दूसरे माओवादी की पहचान डी रमेश के तौर पर हुई है। वह भाकपा (माओवादी) का क्षेत्रीय कमांडर था।
डीजीपी ने कहा, "राज्य सरकार स्वाभिमान अंचल को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील करते हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)