Maharashtra: पालघर में निर्माणाधीन कारखाने में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निर्माणाधीन कारखाने में लोहे का एक ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पालघर, 7 फरवरी : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निर्माणाधीन कारखाने में लोहे का एक ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पालघर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई.
पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धातु का एक भारी ढांचा ‘क्रेन’ की मदद से लगाया जा रहा था, तभी वह मजदूरों पर गिर गया. दो मजदूरों रामदीन निषाद (41) और राहुल निषाद (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Phulwari Sharif Terror Module Case: एनआईए ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभी दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.