Uttar Pradesh: शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, छह बीमार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में शराब पीने से बीमार हुए दो श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

फतेहपुर (उप्र), 12 मार्च:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur district) में गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में शराब पीने से बीमार हुए दो श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने दी.

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि भौली गांव में बुधवार की रात एक मकान की छत ढालने के बाद शराब पीने वाले आठ मजदूर बीमार हो गए. यह भी पढ़े:  Uttar Pradesh: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता की हत्या की, तीन घायल

उन्होंने बताया कि इनमें से एक मजदूर की मौत बृहस्पतिवार की शाम और दूसरे की मौत शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बीमार छह मजदूरों का इलाज चल रहा है और मृत्यु के असली कारण जानने के लिए दोनों मृत मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं.

दूसरी ओर, गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश पाल ने बताया कि मरने वाले श्रमिकों की पहचान शिवभोला पासवान (40) और मोतीलाल (50) के रूप में की गयी है.

एसएचओ ने बताया कि बीमार छह मजदूरों का अभी इलाज चल रहा है, इनमें एक की हालत ज्यादा नाजुक बताई गयी है.

उन्होंने बताया, "बुधवार की रात भौली गांव के एक मकान की छत ढालने के बाद मकान मालिक दंगल मौर्या उर्फ गंगा मौर्या ने आठ-दस मजदूरों को शराब पीने के लिए दी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गयी."

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मकान मालिक दंगल मौर्या व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मजदूर शिवभोला की पत्नी ने शराब की एक शीशी पुलिस को दी है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा. फिलहाल जांच शुरू कर दी गयी है.

Share Now

\