देश की खबरें | गुजरात में दुर्घटना के बाद तीन ट्रकों में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के अहमदाबाद जिले में बृहस्पतिवार तड़के ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद, 26 दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद जिले में बृहस्पतिवार तड़के ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बागोदरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर देर रात करीब दो बजे हुई दुर्घटना में चार ट्रक शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि जिस ट्रक की वजह से दुर्घटना हुई, उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अन्य ट्रकों में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पैकिंग सामग्री के रोल लेकर एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद की ओर आ रहा था, जबकि चावल से लदे दो ट्रक राजकोट की ओर जा रहे थे। राजकोट जाने वाले उन दो ट्रकों के पीछे एक खाली ट्रक था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “राजकोट से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर फांदकर आने वाली लेन में दो अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद सीमेंट से भरा ट्रक तीनों ट्रकों से टकरा गया।”

जाट ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आग लग गई और पैकिंग सामग्री के कारण यह तेजी से फैल गई। एसपी ने कहा, “आग में तीन ट्रक जलकर खाक हो गए, जबकि खाली ट्रक को कोई नुकसान नहीं हुआ। राजकोट से आ रहे ट्रक के चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। आग के कारण राजमार्ग करीब आधे घंटे तक बंद रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा मलबा हटाने और सड़क को साफ करने के बाद यातायात फिर से शुरू हुआ।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\