देश की खबरें | दिल्ली में कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली केंट इलाके में शनिवार रात मर्सिडीज कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 19 फरवरी दिल्ली केंट इलाके में शनिवार रात मर्सिडीज कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें धौला कुआं-गुरुगाम खंड पर रात करीब 2 बजकर 50 मिनट पर दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम गांव के निवासी विनोद कुमार, कृष्ण सोलंकी, नितिन, जितेंद्र और करण भारद्वाज , जो हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि इनमें से कार मालिक कुमार और ड्राइवर सोलंकी की मौत हो गई। अन्य तीन का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से पता चलेगा कि दुर्घटना के समय चालक शराब के नशे में था या नहीं। हालांकि अभी तक शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई सबूत नहीं मिला है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली छावनी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस टीमों को तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\