उमरिया/बालाघाट (मप्र), 22 दिसंबर मध्य प्रदेश के उमरिया और बालाघाट जिलों में अलग-अलग घटनाओं में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उमरिया जिले के 'बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व' के खितौली क्षेत्र में एक बाघ के हमले में 45 वर्षीय खैरूहा बैगा नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में बालाघाट की तिरोड़ी तहसील के अंबेझरी गांव में अपने खेत में काम कर रहे 55 वर्षीय किसान सुखराम उइके की बाघ द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई।
खितौली क्षेत्र (उमरिया जिला) के अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि बैगा शुक्रवार को अपने बहनोई के घर से काम के लिए निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया।
उन्होंने बताया कि रविवार को कुलुहाबा क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के पीछे एक खोपड़ी, हाथ के कुछ हिस्से और कपड़े मिले।
वन अधिकारी ने बताया कि बैगा के परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान की।
जैन ने बताया कि निकटवर्ती क्षेत्र में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं।
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इस तरह के हमलों को रोकने के लिए क्षेत्र में बाघ की खोज के लिए वन टीम को भेजा गया है।
बालाघाट के वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी बीआर सिरसाम ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब तीन बजे खेत में काम कर रहे उइले पर बाघ ने हमला कर दिया उसकी मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY