
उत्तरकाशी, 11 जून उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में एक तेंदुए ने हमला कर दो मोटरसाईकिल सवारों को घायल कर दिया। वन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
वन अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि घटना यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुंगरसन्ति रेंज में मंगलवार शाम को हुई, जहां नौगांव क्षेत्र में सौली बैंड के पास तेंदुए ने मोटरसाईकिल पर जा रहे विनीत चौहान और विवेक रावत पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले में घायल दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पंहुचाया गया जहां उन्हें उपचार दिया गया।
नौगांव क्षेत्र में तेंदुए के हमले की हाल में यह दूसरी घटना है । इससे पहले भी तेंदुए ने हमला कर चार व्यक्तियों को जख्मी कर दिया था। तेंदुए के हमलों से क्षेत्र में दहसत का माहोल है और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
मुंगरसन्ति के वन रेंज अधिकारी शेखर राणा ने बताया कि रात्रि में पेट्रोलिंग टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त लगायी जा रही है और पूरी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का अनुरोध उच्च स्तर पर भेजा गया है और वहां से स्वीकृति मिलते ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)