देश की खबरें | अलग अलग हादसों में एक बच्चा समेत दो की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के परथला गांव के पास मंगलवार रात 10 बजे के करीब एक ऑटो रिक्शा पलट गया, जिससे इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 65 के पास मंगलवार शाम को एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए आठ साल के एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

देश की खबरें | अलग अलग हादसों में एक बच्चा समेत दो की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 25 अगस्त उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के परथला गांव के पास मंगलवार रात 10 बजे के करीब एक ऑटो रिक्शा पलट गया, जिससे इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 65 के पास मंगलवार शाम को एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए आठ साल के एक बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के परथला गांव के पास मंगलवार देर रात 10 बजे करीब के करीब आगे चल रही बुलेट मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ऑटो रिक्शा चालक संतुलन खो बैठा, तथा ऑटो पलट गया।

यह भी पढ़े | Pulwama Terror Attack: एनआईए के आरोपपत्र में जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ आरोपी.

उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो चालक सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी वह कासगंज जिले का रहने वाला था ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े | Sonia Gandhi Virtual Meeting: सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के CM और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगी वर्च्युल मीटिंग, GST और NEET, JEE परीक्षाओं पर भी होगी चर्चा.

अपर उपायुक्त ने बताया कि थाना फेस -3 क्षेत्र के ही सेक्टर 65 के पास मंगलवार शाम को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए आठ वर्षीय बच्चे रवि को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 2 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर जोड़ें 101 रन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने झटके 2-2 विकेट

Jasprit Bumrah Milestone: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

PAK vs SA 2nd Test 2025 Day 1 Scorecard: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की ठोस शुरुआत, पाकिस्तान की गेंदबाजों के लिए चुनौती भरा दिन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ZIM vs AFG 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे का दबदबा, बैकफुट पर अफगानिस्तान टीम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\