बंगाल के दो सौ लोगों ने पाकुड़ के पृथक वास से छोड़े जाने के लिए भूख हड़ताल की, बाद में मान गये

पाकुड़ के उपमंडल अधिकारी प्रभात कुमार ने इस घटना की जानकारी बुधवार को दी।

जमात

पाकुड़, 22 अप्रैल झारखंड के पाकुड़ जिले में एक सरकारी पृथक वास केंद्र में रखे गये पश्चिम बंगाल के लगभग दो सौ लोगों ने चौदह दिनों का पृथक वास पूरा कर लेने के बाद मुक्त किये जाने और पश्चिम बंगाल भेजे जाने की मांग को लेकर दो दिनों तक भूख हड़ताल की लेकिन अधिकारियों के समझाने के बाद बुधवार को उन्होंने भोजन किया।

पाकुड़ के उपमंडल अधिकारी प्रभात कुमार ने इस घटना की जानकारी बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि पालीटेक्नीक कालेज के कर्मचारियों ने बुधवार को प्रशासन को सूचना दी कि पृथक वास में रखे गये पश्चिम बंगाल के लगभग दो सौ लोगों ने छोड़े जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रखी थी और कह रहे थे कि जब तक उन्हें वहां से घर के लिए रवाना नहीं किया जायेगा वे

भोजन नहीं करेंगे लेकिन अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद उन्होंने भेाजन कर लिया।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को बता दिया गया है कि अभी उनमें से कुछ लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी शेष है जबकि उनका 14 दिन समय पूरा होने के बाद उन्हें वापस भेजे जाने की

अधिकारियों से अनुमति मांगी गयी है जिस पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान झारखंड होकर पश्चिम बंगाल जा रहे इन लोगों को पाकुड़ में पकड़ लिया गया था। तभी से वे यहां पृथक वास में थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\