देश की खबरें | ठाणे में टैंकर की चपेट में आने से दो की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार देर रात को एक टैंकर की चपेट में आने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ठाणे (महाराष्ट्र), 12 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार देर रात को एक टैंकर की चपेट में आने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब एक बजे मुंबई-नासिक राजमार्ग पर साहापुर तालुका के चेरपोली गांव के पास हुई।
साहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सड़क पर पैदल ही जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहा टैंकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराया और उछल कर विपरीत लेन पर चला गया जिससे दोनों टैंकर की चपेट में आ गए।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि टैंकर में क्या था। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान विक्रांत वारे (26) और पूजा हिरवे (29) के रूप में हुई है, दोनों इलाके के एक आवासीय परिसर के निवासी हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए साहापुर के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बाद में टैंकर के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया, अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)