देश की खबरें | डीडीसीए के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद फिरोजशाह कोटला परिसर में प्रदेश ईकाई के चुनाव से चंद रोज पहले फिर सैनिटाइजेशन होगा ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद फिरोजशाह कोटला परिसर में प्रदेश ईकाई के चुनाव से चंद रोज पहले फिर सैनिटाइजेशन होगा ।

कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिये चुनाव कोटला परिसर में पांच से आठ नवंबर के बीच होगा ।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने इस साल घाटी में रियाज नायकू और सैफुल्ला समेत 200 आतंकियों को किया ढेर.

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया ,‘‘ दो कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रदीप बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिन्हें 18 दिन पृथकवास की सलाह दी गई है । उनके कार्यालय बंद कर दिये गए हैं और पूरा परिसर सैनिटाइज होगा ।’’

उन्होंने बताया कि चुनाव निर्धारित समय पर होंगे ।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- विकास तो हो रहा है, लेकिन सिर्फ़ कुछ पूंजीपति ‘मित्रों’ का: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सी के खन्ना की पत्नी शशि का जीतना तय है जो गौतम गंभीर के अंकल पवन गुलाटी के खिलाफ खड़ी है।

खन्ना गुट से निदेशक के पद के लिये हरीश सिंगला, हर्ष गुप्ता, मनजीत सिंह और सुधीर अग्रवाल खड़े हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\