देश की खबरें | सीतापुर में तालाब में दो बच्चे डूबे

सीतापुर (उप्र), एक जनवरी सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित देवकलिया गांव में दो बच्चे एक बत्तख को पकड़ने की कोशिश में बुधवार को तालाब में गिर गए और डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान तैमूर (पांच) और उसके चचेरे भाई अर्श (पांच) के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार, तालाब से एक बत्तख किनारे पर आ गई, जिसे पकड़ने का बच्चों ने प्रयास किया और इसी दौरान वे फिसलकर तालाब में गिर गए। पुलिस ने बताया कि उस वक्त उनकी मदद के लिए वहां आस-पास कोई नहीं था।

दोपहर बाद जब ग्रामीण खेतों से लौटे तो उन्हें तालाब में बच्चे पड़े मिले।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को तालाब से निकाला और उन्हें बिस्वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)