Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नदी में तैरने गए दो भाई डूबे, पुलिस जाँच में जुटी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नदी में तैरने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. एक अग्निशमन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों भाई नदी में तैरने के लिए गए थे, जहां वे डूब गए.

ठाणे, 21 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नदी में तैरने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. एक अग्निशमन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को दोनों भाई नदी में तैरने के लिए गए थे, जहां वे डूब गए.

उन्होंने बताया कि सागर धूमल (30) और उसके छोटे भाई अक्षय (25) के शव शनिवार को कामवारी नदी से तलाश अभियान के बाद बरामद किए गए. यह भी पढ़ें : JEECUP Result 2025: यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, jeecup.admissions.nic.in पर देखें स्कोरकार्ड

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Share Now

\