देश की खबरें | गिरिडीह में दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गिरिडीह, 20 सितंबर झारखंड के गिरिडीह जिले में एक हृदय विदारक घटना में घोड्थम्बा पुलिस थाना क्षेत्र के बल्हारा स्थित चिकनी माटी तालाब में डूबने से रविवार शाम को दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो भाइयों सचिन कुमार (15) तथा सौरव कुमार (9) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Sec 144 in Several Districts of Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में कल से धारा 144 लागू, सीएम अशोक गहलोत ने जनता से की कॉपरेट करने की अपील.

दोनों बल्हारा के रहने वाले शिवशंकर प्रसाद वर्मा के पुत्र थे।

घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनो भाइयों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े | झारखंड में कोरोना के 1492 नए केस, संक्रमितो की संख्या 71,352 हुई: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दोनों भाई दोपहर करीब दो बजे के आसपास धान का बीड़ा लाने के बाद गांव के ही तालाब में अपनी मां को बोलकर नहाने के लिए गये थे। काफी देर तक नहीं लौटने के पर घर वाले खोजने निकले।

बच्चों के जिस तालाब पर जाने की संभावना थी उस तालाब के पास पहुंचकर देखा तो बच्चों के कपड़े, चप्पल व साइकिल तालाब के किनारे मिली।

लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि बच्चे तालाब में डूब गए हैं। परेशान परिवार वालों ने अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जिसके बाद तालाब से बच्चों के शव निकाले गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)