चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 25 फरवरी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिचपल्ली में बांस अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (बीआरटीसी) में बांस का उपयोग करके बनाए गए दो भवन बृहस्पतिवार दोपहर बाद लगी भीषण आग में जल गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चिचपल्ली गांव चंद्रपुर शहर से लगभग 15 किमी दूर स्थित है।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी अभियंता अनंत भास्करवर ने कहा, "बीआरटीसी के एक मंजिले भवन की छत पर अपराह्न करीब 3.30 बजे आग लग गई। यह जल्द ही परिसर में स्थित अन्य संरचनाओं में फैल गयी, जिसमें दो स्वतंत्र ब्लॉक- एक प्रशासनिक कार्यालय और एक प्रदर्शनी केन्द्र आग में जल गए, जिनका निर्माण बांस का उपयोग करके किया गया था।"
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर, दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझायी। हालांकि, उस समय तक दोनों ब्लॉक जलकर राख हो गए थे।
जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग से 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच का नुकसान हुआ है।
भास्करवर ने कहा कि आग लगने के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस बीच, भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एक बयान जारी कर आग की घटना की सीआईडी जांच की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)