श्रीनगर, 28 मई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के दो मददगारों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता जानकारी के बाद उन्हें उत्तरी कश्मीर के जिले में पंडितपुरा क्रालगुंड जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान तुलवार लंगाते निवासी आसिफ अहमद डार और मुकाम शाहवली दुर्गमुल्ला के रहने वाले मुजम्मिल अहमद पीर के तौर पर हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से हथियार और गोलियां समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
यह भी पढ़े | Lockdown 5.0: कुछ ऐसी हो सकती है 1 जून से लगने वाली संभावित लॉकडाउन की गाइडलाइन.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उनके प्रतिबंधित संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन से संबंध हैं। वे आतंकवादियों को साजोसामन और पनाह मुहैया कराने के साथ ही उनकी आर्थिक मदद करते थे और आतंकवादियों को लेकर भी जाते थे।
प्रवक्ता ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और छानबीन जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)