देश की खबरें | अपराधियों को हथियार पहुंचाने के आरोप में दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दीपक बॉक्सर गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 18 जून दीपक बॉक्सर गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी नितिन (34) और रणहोला निवासी मुश्ताक (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्तौल, आठ कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नितिन और मुश्ताक, दीपक बॉक्सर गिरोह के शूटर के लिए हथियारों की आपूर्ति करते हैं।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने कहा कि बुधवार को छठ पार्क, गंदा नाला, विकास नगर के पास जाल बिछाया गया। डीसीपी ने कहा कि अपराह्न करीब 1.15 बजे बाइक पर सवार होकर बैग लेकर जा रहे नितिन को पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान नितिन ने खुलासा किया कि बरामद अवैध हथियार मुश्ताक से खरीदे गए थे और दीपक बॉक्सर के सहयोगियों के निर्देश पर गिरोह के सदस्यों को दिए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि नितिन के बताने पर मुश्ताक को भी विकासपुरी से पकड़ा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुश्ताक ने बताया कि उसने हरियाणा स्थित मेवात के हथियार तस्करों से अवैध हथियार खरीदना शुरू कर दिया और उन्हें दिल्ली के पश्चिमी और बाहरी जिलों के स्थानीय अपराधियों को बेचना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने दीपक बॉक्सर गिरोह के तीन शूटर - नसीरुद्दीन, मनीष और मोहित को गिरफ्तार किया है और वे सोनीपत जेल में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)