देश की खबरें | गिरोह में शामिल होने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या के दो आरोपी हिरासत में

नयी दिल्ली, 22 मई उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरोह में शामिल होने से इनकार करने पर दो नाबालिगों ने दिनदहाड़े 16 वर्षीय लड़के पर कथित रूप से चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिस लड़के पर हमला हुआ वह बृहस्पतिवार दोपहर को अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था कि तभी गांधी चौक के पास दो हमलावरों ने उसके सीने में कई बार चाकू मार दिया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया, “हमने एक लड़के को चाकू मारने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा है। आरोपी चाहते थे कि वह उनके गिरोह में शामिल हो जाए।”

उन्होंने बताया हालांकि घटना के पीछे मकसद का अब तक पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब ढाई बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि बुराड़ी के गांधी चौक स्थित पिंकी कॉलोनी के पास एक लड़के के सीने में चाकू मारा गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान भलस्वा निवासी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, “हम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और मृतक के दोस्त व चश्मदीद का बयान भी दर्ज किया है।”

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)