देश की खबरें | महाराष्ट्र में कैब चालक की हत्या करने के दो आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने एक कैब चालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने तथा शव को यहां कसारा घाट में फेंकने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
ठाणे, 12 अगस्त महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने एक कैब चालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने तथा शव को यहां कसारा घाट में फेंकने के आरोप में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुलकुमार बाबूराव गौतम (24) और धर्मेंद्र कुमार उर्फ वकील संपतराम गौतम (27) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों और उनके चार साथियों ने ठाणे के कल्याण शहर से धुले जिले में जाने के लिए एक अगस्त को कैब बुक की थी।
कल्याण में एमएफसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब कैब कसारा घाट के समीप पहुंची तो सभी छह लोगों ने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियारों से कैब चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को घाट इलाके में फेंक दिया। इसके बाद वे कार लेकर उत्तर प्रदेश फरार हो गए।
कैब कंपनी ने अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। एमएफसी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उस मोबाइल फोन के जरिए आरोपियों की गतिविधि का पता लगाया जिससे उन्होंने कैब बुक की थी। उन्होंने विभिन्न नाकों पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और आरोपियों की पहचान की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नौ अगस्त को उत्तर प्रदेश के भदोही से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें यहां लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को वह जगह बतायी जहां उन्होंने शव फेंका था। पुलिस ने बाद में मृतक का सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के भदोही में एक गैराज मालिक के कहने पर कैब चोरी की थी। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और गैराज के मालिक समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)