जरुरी जानकारी | बिजली क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं : कोल इंडिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश में कोयले की आपूर्ति में कमी की चिंता के बीच कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह बिजली क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
नयी दिल्ली, 28 मार्च देश में कोयले की आपूर्ति में कमी की चिंता के बीच कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह बिजली क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 24 मार्च तक देश की बिजली कंपनियों को 52.8 करोड़ टन की अबतक की सबसे ऊंची आपूर्ति की है।
यह आंकड़ा बिजली मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा अनुमानित 53.6 करोड़ टन की मांग का 98.5 प्रतिशत बैठता है।
कोल इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी बिजली क्षेत्र को आपूर्ति में कमी की आशंका को दूर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कोयले की अनुमानित मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही है।’’
कोल इंडिया ने कहा कि उसका ध्यान देश के बिजली स्टेशनों को आपूर्ति की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है।
कोयले के भंडार के वर्तमान रुख से पता चलता है कि कोल इंडिया के लिए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत खानों के मुहाने पर छह करोड़ टन के भंडार के साथ होगी।
घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।
जतिन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)