ईरान पर अमेरिकी हमले के संदर्भ में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता हूं। मेरा मतलब है, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं।’’
ट्रंप ने कहा कि ईरान के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने में अब भी ‘‘बहुत देर’’ नहीं हुई है।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से इजराइल के सैन्य अभियानों में अमेरिका की प्रत्यक्ष भागीदारी पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने कहा, ‘‘अब भी बहुत देर नहीं हुई है। ईरान की परेशानी बढ़ रही है। अगले सप्ताह कुछ बहुत बड़ा होने वाला है।’’
ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के लिए उनके (ट्रंप) आह्वान पर ध्यान न देने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (ईरान को) शुभकामनाएं देता हूं।’’
इससे पहले दिन में, खामेनेई ने चेतावनी दी थी कि इस्लामिक गणराज्य को निशाना बनाकर किए गए किसी भी अमेरिकी हमले से ‘‘उसे अपूरणीय क्षति होगी’’ और उनका देश ट्रंप के आत्मसमर्पण के आह्वान के आगे नहीं झुकेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY