विदेश की खबरें | ट्रंप ने रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री चुना, डग कोलिन्स को ‘वेटरन अफेयर्स’ का प्रभार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, 15 नवंबर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को अपने स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री के रूप में नामित करने की घोषणा की।

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे।

इस शीर्ष कैबिनेट पद के लिए नामांकन को लेकर अमेरिकी सीनेट की मंजूरी आवश्यक है।

ट्रंप ने जॉर्जिया के पूर्व सांसद डग कोलिन्स को पूर्व सैनिक मामलों के विभाग वेटरन्स अफेयर्स (वीए) के मंत्री के रूप में नामित करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री (एचएचएस) नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने 20 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे अपने दूसरे कार्यकाल की स्वास्थ्य नीतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि बहुत लंबे समय से अमेरिकी लोग औद्योगिक खाद्य परिसर और दवा कंपनियों की अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखाधड़ी, गलत सूचना और भ्रामक सूचना फैलाने में लगे हुए हैं।

ट्रंप ने कहा कि सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मामले में, किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है और एचएचएस यह सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा कि सभी को हानिकारक रसायनों, प्रदूषकों, कीटनाशकों, दवा उत्पादों और खाद्य योजकों (खाद्य वस्तुओं में रंग, गंध या अन्य किसी गुण को सुरक्षित रखने या बढ़ाने के लिए डाले जाने वाले पदार्थ) से बचाया जाए, जिन्होंने इस देश में भारी स्वास्थ्य संकट में योगदान दिया है।

‘वेटरन अफेयर्स’ मंत्री के पद के लिए अपनी पसंद की घोषणा करते हुए, ट्रंप ने कहा, ‘‘डग खुद एक अनुभवी हैं, जो वर्तमान में ‘यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स रिजर्व कमांड’ में एक ‘चैपलिन’ के रूप में हमारे देश की सेवा करते हैं और इराक युद्ध में हमारे देश के लिए लड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने बहादुर सैनिकों (पुरुषों और महिलाओं) का ख्याल रखना चाहिए और डग हमारे सक्रिय सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों के मामलों को देखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वह समर्थन मिले जिसकी उन्हें जरूरत है। इस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में हमारे देश की सेवा करने की आपकी इच्छा के लिए धन्यवाद, डग।’’

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में जे क्लेटन के नामांकन की भी घोषणा की और कहा, ‘‘जे एक अत्यंत सम्मानित कारोबारी नेता, वकील और लोक सेवक हैं।’’

ट्रंप ने घोषणा की कि टॉड ब्लैंच उप अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य करेंगे।

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने घोषणा की कि डीन जॉन सॉयर उनके प्रशासन में अमेरिका के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)