Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में धार रोड पर मंगलवार को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (img: File photo)

जम्मू, 9 अप्रैल : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में धार रोड पर मंगलवार को तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 24 और 26 साल के दो युवा चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने पर पूजा-अर्चना करने दो मोटरसाइकिल से सुकराला माता मंदिर जा रहे थे, लेकिन दूधार नाला के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. यह ट्रक कश्मीर जा रहा था. यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने 2019 में अरुणाचल प्रदेश के निर्दलीय विधायक बने कारिखो के निर्वाचन को बरकरार रखा

अधिकारी ने बताया कि उधमपुर निवासी रोहित सिंह और शुभम समोत्रा नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अजय कुमार एवं सुनील कुमार नाम के दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

Share Now

\