ताजा खबरें | तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

मुंबई, छह जून तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां मुलाकात की।

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार गठन की प्रक्रिया के बीच ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के दोनों प्रमुख नेताओं के बीच यह बैठक हुई।

यह बैठक बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास 'मातोश्री' में एक घंटे से अधिक समय तक चली, लेकिन किसी भी पक्ष ने यह जानकारी नहीं दी कि बैठक में क्या बातचीत हुई।

बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। उनके साथ तृणमूल नेता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन भी थे।

इससे पहले, बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि बनर्जी ठाकरे से मिलने आए थे, क्योंकि ठाकरे बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली नहीं गए थे।

उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी।

राउत ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के एक अन्य घटक दल आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने भी ठाकरे से बात की।

शिवसेना सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी भाजपा अल्पमत में है, लेकिन फिर भी सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 293 सीट मिली हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से अधिक हैं। इनमें से अकेले भाजपा ने 240 सीट जीती हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)