तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीब बनर्जी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही पार्टी नेताओं पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल के मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता राजीब बनर्जी ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही दल के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कथित आंतरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का अभियान केवल छोटे लोगों तक नहीं बल्कि ‘बड़ी मछलियों’ के खिलाफ भी होना चाहिए. बनर्जी के बयान पर तृणमूल और विपक्षी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
कोलकाता, 12 जुलाई: पश्चिम बंगाल के मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता राजीब बनर्जी ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही दल के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कथित आंतरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का अभियान केवल छोटे लोगों तक नहीं बल्कि ‘बड़ी मछलियों’ के खिलाफ भी होना चाहिए. वन मंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम नहीं करने दिया जा रहा.
हावड़ा की दोमजुर सीट से दो बार के विधायक बनर्जी ने यह बात कही. उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब चक्रवात अम्फान प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री के वितरण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व के खिलाफ पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहा है. इस संबंध में तृणमूल के अनेक स्थानीय नेताओं को भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के सिलसिले में हाल ही में निष्कासित किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 संकट पर भाजपा के हमले का तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान के जरिये करेगी मुकाबला
बनर्जी के बयान पर तृणमूल और विपक्षी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. तृणमूल नेता अरूप राय ने कहा कि जिस किसी को कुछ कहना है वह पार्टी के मंच पर बोले. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "शीर्ष तृणमूल नेताओं का भ्रष्टाचार सामने आना चाहिए."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)