खेल की खबरें | डगमगाती सीम से गेंद डालने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद बहुत स्विंग ले रही थी : अर्शदीप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी रणनीति पर अडिग रहने पर ही फोकस किया चूंकि ‘ड्रॉप इन’ पिच पर गेंद पर नियंत्रण रख पाना कठिन हो रहा था ।

न्यूयॉर्क, छह जून तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी रणनीति पर अडिग रहने पर ही फोकस किया चूंकि ‘ड्रॉप इन’ पिच पर गेंद पर नियंत्रण रख पाना कठिन हो रहा था ।

भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेटने के बाद 12 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया । अर्शदीप ने स्वीकार किया कि स्विंग पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो रहा था और उन्होंने इसके लिये जसप्रीत बुमराह से सलाह ली ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने डगमगाती सीम से गेंद डालने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद इतनी स्विंग हो रही थी कि यह हो नहीं पा रहा था । मेरी कई गेंद वाइड गई ।’’

पांच वाइड गेंद डालने वाले अर्शदीप ने सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग के विकेट लिये ।

अर्शदीप ने कहा ,‘ जस्सी भाई (बुमराह) के पास काफी अनुभव है और वे हमें कहते रहते हैं कि विकेट के पीछे मत भागो । सही जगह पर गेंद डालो । इससे चाहे रन रोकने में मदद मिले या विकेट मिले ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नियंत्रण का मतलब है कि लालच में नहीं पड़ना है और विकेट के पीछे नहीं भागना है । आसमान में बादल घिरे थे और गेंद स्विंग ले रही थी । शुरूआत में रणनीति यही थी कि इसका फायदा उठाना है और अगर आयरलैंड के बल्लेबाज गलती करते हैं तो हमें विकेट भी मिल जायेंगे ।’’

नासाउ काउंटी की पिच को लेकर काफी आलोचना हो रही है । अर्शदीप ने कहा ,‘‘ मैं यहां आईपीएल खेलने के बाद आया हूं जिसमें 240 रन भी बन रहे थे । जब हम पिच की बात करते हैं तो फोकस इस पर रहना चाहिये कि हमारे नियंत्रण में क्या है क्योंकि पिच तो दोनों टीमों के लिये समान है । जो टीम बेहतर करेगी, उसे बेहतर नतीजा मिलेगा ।’’

उन्होंने इन खबरों का भी खंडन किया कि ड्रेसिंग रूम में सावधान होकर खेलने की बात चल रही थी ताकि चोटों से बचा जा सके ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह की कोई बात नहीं हुई । टूर्नामेंट के बीच में हालात के बारे में नहीं सोचा जाता । अगर कैच लेना है तो लेना है । हम यह नहीं सोचते कि चोट से बचना है । हम हर मैच में इसी तरह खेलेंगे । सामने कौन सी टीम है, इससे फर्क नहीं पड़ता ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\