Maharashtra Shocker: मुंबई से सटे पालघर में मालिक ने काम करने वाली 29 वर्षीय आदिवासी महिला का किया रेप, FIR दर्ज

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 29-वर्षीया एक आदिवासी महिला के साथ उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर बार-बार बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पालघर, 25 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में 29-वर्षीया एक आदिवासी महिला के साथ उसके नियोक्ता ने कथित तौर पर बार-बार बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दहानू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी खेत का मालिक है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के संबंधित प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी के खेत में महिला 2021 से काम कर रही थी और आरोपी तीन वर्षों से कथित तौर पर महिला का बार-बार बलात्कार कर रहा था तथा महिला को डरा-धमका भी रहा था. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई में हैवानियत! मानसिक रूप से बीमार 11 वर्षीय लड़की से मानखुर्द में रेप, आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है.

Share Now

\