Travis Head Doubtful For World Cup After Injury: बायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण ट्रेविस हेड की विश्व कप में भागीदारी पर संशय, गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर लगी चोट

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान बायें हाथ में फ्रेक्चर हो गया जिससे अगले महीने विश्व कप में उनकी भागीदारी पर संशय बन गया है.

Travis Head (Photo Credit: Disney+Hotstar/X)

सेंचुरियन, 16 सितंबर: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान बायें हाथ में फ्रेक्चर हो गया जिससे अगले महीने विश्व कप में उनकी भागीदारी पर संशय बन गया है. शुक्रवार को यहां चौथे वनडे में सातवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की शार्ट गेंद उनके बायें हाथ के ‘ग्लव्ज’ पर लगी जिसके बाद इस खिलाड़ी ने तीन और गेंद का सामना किया लेकिन वह असहज दिखे और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. यह भी पढ़ें: Travis Head Doubtful for the World Cup Due To Injury: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के कारण ट्रेविस हेड विश्व कप से हो सकतें बाहर

आस्ट्रेलिया को इस मैच में 164 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘फ्रेक्चर की पुष्टि हो गयी है.’’ उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके हाथ के और स्कैन किये जायेंगे जिसके बाद उनकी चोट के बारे में अधिक जानकारी मिल पायेगी.

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘उसे इससे उबरने में कितना समय लगेगा, इसके समय की जानकारी कल ही मिल पायेगी. ’’ भारत में पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप में बस कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और अगर हेड शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो मिचेल मार्श को पारी का आगाज कराया जा सकता है.

लेकिन अगर हेड विश्व कप से बाहर हो जाते हैं तो आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल कर सकते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\