देश की खबरें | तमिलनाडु के जिलों से पुडुचेरी में संक्रमण का हो रहा है प्रसार: मुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के चेन्नई और अन्य हिस्सों से लोग यहां इलाज के लिए आ रहे है और इस वजह से केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण फैल रहा है।

जियो

पुडुचेरी, 12 जून पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के चेन्नई और अन्य हिस्सों से लोग यहां इलाज के लिए आ रहे है और इस वजह से केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण फैल रहा है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महामारी अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं बना है और संक्रमित व्यक्ति का पता संपर्क से लग रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के चेन्नई और अन्य हिस्सों से लोग शादी समारोहों, इलाज के लिए आ रहे हैं और यहां संक्रमण के प्रसार के पीछे ये मुख्य वजह है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, निजी कर्मचारी भी संक्रमित.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जब भी घरों से जरूरी सामान के लिए बाहर निकलें तो मास्क पहनकर ही निकले, हाथ धोएं और सामाजिक दूरी नियम का पालन करें।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से बेहद सतर्क रहने को कहा है क्योंकि पुडुचेरी के ऐसे इलाकों में संक्रमण का प्रसार हो रहा है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा.

इस केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से बंद लागू था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस चर्चा में कहा था कि पिछले तीन महीने में पुडुचेरी का राजस्व 18 फीसदी तक गिर गया है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने मार्च से मई तक यहां जीएसटी लागू करने से उत्पन्न मुआवजा राशि का भी भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कतें आ रही हैं।

नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर भी आरोप लगाया कि वह ‘जानबूझकर’ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वित्तीय शक्तियों को चुनी हुई सरकार के साथ साझा करने के दिशा-निर्देश के पालन में विलंब कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\