नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।
कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से जारी किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद यह मार्ग खाली किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर पर एक लेन को फिर से खोल दिया गया है और वैशाली, गाजियाबाद से आने वाले लोग राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के लिए यहां से गुजर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने सभी अवरोधकों को हटाते हुए बुधवार को सिंघू बॉर्डर पर यातायात बहाल करने के साथ-साथ दो लेन भी खोल दीं।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, ‘‘यह तय किया गया है कि सिंघू बॉर्डर को दिल्ली की ओर से भी खोला जाए। इसे सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है।’’
केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आंदोलन स्थल खाली कर दिए गए हैं और अब पुलिस वहां से अवरोधक हटा कर मार्ग बहाल कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)