विदेश की खबरें | ब्रिटेन में कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के वास्ते कड़े प्रतिबंध लागू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह इस वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को धीमा करने के उपायों के तहत इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह इस वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को धीमा करने के उपायों के तहत इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है।
‘नाइट क्लबों’ और अगले सप्ताह से शुरू होने वाले बड़े आयोजनों के लिए टीकाकरण पास की आवश्यकता होगी, और निवासियों को यदि संभव हो तो घर से काम करने के लिए कहा जाएगा।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों और अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन वर्तमान में प्रमुख डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसके वर्तमान टीकों के प्रति अधिक प्रतिरोधी होने की आशंका है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह अधिक गंभीर, या हल्के, कोविड-19 के मामलों का कारण बनता है।
नए प्रतिबंधों के साथ ही, ब्रिटिश सरकार वायरस के प्रसार को कम करने की कोशिश करने के लिए 18 और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रही है।
इस बीच सरकार को नये आरोपों का सामना करना पड़ रहा है कि अधिकारियों ने पिछले साल क्रिसमस पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर पार्टियों का आयोजन किया।
कई मीडिया संस्थाओं ने शुक्रवार को बताया कि जॉनसन के सबसे वरिष्ठ सलाहकारों में से एक, संचार निदेशक जैक डॉयल ने 18 दिसंबर की पार्टी में भाग लिया था और कर्मचारियों को पुरस्कार दिए थे। उस समय, वह उप संचार निदेशक थे।
इस दावे का खुलासा तब हुआ जब एक लीक हुए एक वीडियो में वरिष्ठ स्टॉफ सदस्य कथित पार्टी का मजाक उड़ा रहे थे।
वीडियो में दिख रहे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एलेग्रा स्ट्रेटन ने बुधवार को इसके लिए माफी मांगी थी और इस्तीफा दे दिया था।
ब्रिटेन के लघु व्यवसाय मंत्री पॉल स्कली ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सरकार के लिए यह एक कठिन सप्ताह रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आरोपों की ‘‘तह तक पहुंचने’’ के लिए जांच की जरूरत है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)