खेल की खबरें | बेल के कमाल से जीता टोटेनहैम, आर्सनल से हारा मैनचेस्टर यूनाईटेड
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बेल 70वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे और उन्होंने इसके बाद तीसरे मिनट में ही गोल कर दिया।
बेल 70वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे और उन्होंने इसके बाद तीसरे मिनट में ही गोल कर दिया।
टोटेनहैम की तरफ से पहला गोल हैरी केन ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर किया था लेकिन तारिक लैम्पटे ने 56वें मिनट में ब्राइटन को बराबरी दिला दी थी।
इस जीत से टोटेनहैम अंकतालिका में लिवरपूल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
इस बीच मैनचेस्टर यूनाईटेड का खराब प्रदर्शन जारी रहा। उसे आर्सनल ने 1-0 से हराया। यूनाईटेड की यह इस सत्र में छह मैचों में तीसरी हार है। आर्सनल की तरफ से महत्वपूर्ण गोल 69वें मिनट में पियरे एमरिक अबामयांग ने पेनल्टी पर किया।
यह भी पढ़े | CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल ने कहा- हम दबाव नहीं झेल पाए.
आर्सनल की यह ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले 14 वर्षों में पहली जीत है जबकि यूनाईटेड की पिछले 48 वर्षों में सत्र की यह सबसे खराब शुरुआत है। उसने पहले छह मैचों में केवल सात अंक हासिल किये हैं और वह 15वें स्थान पर है। उसने इस सत्र में घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीता है।
अन्य मैचों में साउथम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया जबकि न्यूकास्टल ने एवर्टन को 2-1 से पराजित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)