उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,604 पहुंचे
जमात

लखनऊ, 24 अप्रैल उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढकर 1,604 हो गये।

प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''संक्रमण के कुल 1,604 मामले हैं जो 57 जिलों से आये हैं। अब तक कुल 206 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से फिलहाल संक्रमित लोगों की संख्या 1,374 है ।''

प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का फैसला किया है, जिनमें संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, इन अधिकारियों में चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले कुछ समय से रोजाना 100 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन में इसमें कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में 13 जिलों में 94 मामले आए हैं। इनमें से भी 80 मामले पांच जिलों यानी कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद और मुरादाबाद से हैं। बाकी 14 मामले आठ जिलों से हैं। अधिकांश मामले हॉटस्पॉट से ही हैं।’’

प्रसाद ने कहा कि हॉटस्पॉट को लेकर बनायी गयी रणनीति का लाभ देखने को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चूंकि सामान्य ओपीडी नहहीं चल रही है इसलिए टेली परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है, निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से भी कहा गया है कि वे टेली मेडिसिन से परामर्श दे सकते हैं।

प्रसाद ने बताया, ‘‘प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों में फोन नंबर जारी किये गये हैं। इन नंबरों के जरिए व्यक्ति घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकता है। डॉक्टर का नाम और फोन नंबर हर जिले के अखबारों में दे दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई तथा सैफई और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में पूल टेस्टिंग लगातार चल रही है।

प्रमुख सचिव ने कहा, ‘‘जिनकी उम्र ज्यादा है और जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, उन्हें संक्रमण से बचाव का अधिक प्रयास करना चाहिए। अब तक जो 24 मौतें हुई हैं, उनमें से 21 को कोई ना कोई बीमारी थी या फिर वे अधिक उम्र के थे। तीन मृतकों को हालांकि कोई बीमारी नहीं थी लेकिन उनकी उम्र भी 50 साल से ज्यादा थी।’’

उन्होंने कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन, किडनी और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों पर ये वायरस ज्यादा प्रहार करता है इसलिए उन्हें बचाना चाहिए, इस बात का ध्यान रखना है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क अवश्य लगायें।

प्रसाद ने कहा, ‘‘हाथ को साबुन और पानी से 20 सेकण्ड से ज्यादा देर तक धोयें। सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाकर रखने के निर्देश का ख्याल अवश्य रखें। अधिकांश मामले चूंकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आ रहे हैं, इसलिए उन जगहों पर जरुरी निर्देशों का पूरा ध्यान रखें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)