देश की खबरें | राजस्थान में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश, जन जीवन प्रभावित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सिरोही के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 231 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर, 10 जुलाई राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सिरोही के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 231 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
सिरोही, अजमेर, पाली, करौली, जयपुर, जालौर, टोंक और सीकर में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जयपुर में, एक सात वर्षीय बच्चा बारिश के पानी से भरे नाले में डूब गया, जबकि लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया।
जयपुर में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल और अजमेर के जेएलएन अस्पताल के वार्ड में भी बारिश का पानी घुस गया जिसकी वजह से मरीजों को अस्पतालों के अन्य वार्ड में स्थानांतरित करना पड़ा। अजमेर, सीकर रेलवे स्टेशन पर भी पटरियों पर पानी भर गया। वहीं, टोंक में निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया।
हालांकि, एक अधिकारी ने दावा किया कि फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं इस अवधि में सिरोही के ही आबू रोड में 160 मिमी, अजमेर में 137 मिमी, पाली के बनिवास में 128 मिमी और करौली के मासलपुर में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि जयपुर जिले के सांभर में, जालौर जिले के बागोड़ा में 99 मिमी, टोंक में 98 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सीकर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, पाली, बारां, भीलवाड़ा, नागौर और सवाई माधोपुर के कई अन्य इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई।
जयपुर में सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण सोमवार को कई इलाकों में यातायात जाम का सामना करना पड़ा। इंजीनियंरिंग और नीट की कई कोचिंग सस्थानों में भारी बारिश के चलते छुट्टी की घोषणा कर दी गई।
मुरलीपुरा क्षेत्र में सात वर्षीय लड़के ऋषि के नाले में डूबने की खबर है। पुलिस ने बताया कि लड़का अपने घर के पास मौजूद था जब उसकी चप्पल पानी में बह गई। वह अपनी चप्पल पकड़ने की कोशिश कर रहा था तभी वह भी बह गया।
उसने बताया कि बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया अस्पताल भेजा गया है।
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि सड़कों पर पानी जमा होने के कारण बारिश का पानी अस्पताल के कई वार्ड में घुस गया। उन्होंने कहा कि मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया और पानी साफ कर दिया गया।
राज्य की राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात जाम का सामना करना पड़ा।
अजमेर में भी बारिश का पानी जेएलएन अस्पताल में घुस गया, जिससे मरीजों और अस्पताल स्टाफ को परेशानी हुई।
आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के सचिव पी सी किशन ने बताया कि सिरोही, अजमेर, पाली के इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई लेकिन बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है।उन्होंने कहा कि बचाव दल अलर्ट मोड पर हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही और उदयपुर में तथा मंगलवार को बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)