देश की खबरें | रात नौबजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात जून की अलग-अलग फाइल से बुधवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि53 कुश्ती ठाकुर बैठक

प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिले खेल मंत्री ठाकुर, बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र 15 जून तक

नयी दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘‘सकारात्मक’’ बताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है।

प्रादे121

बिहार विपक्षी बैठक

पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल,ममता,केजरीवाल और स्टालिन होंगे शामिल : तेजस्वी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक 23 जून को पटना में होगी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे113 उप्र गैंगस्टर लीड गोलीबारी

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या

लखनऊ: गैंगस्टर राजनेता मुख्तार अंसारी के कथित सहयोगी संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

दि48 प्रधानमंत्री एमएसपी

एमएसपी पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विपणन सत्र 2023-24 के लिए सभी अनिवार्य खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दिए जाने के फैसले को किसानों के लिए अहम बताया और कहा कि इससे उन्हें उपज का लाभकारी मूल्य मिलने के साथ ही फसलों में विविधता लाने के प्रयासों को भी बल मिलेगा।

अर्थ40 लीड मंत्रिमंडल एमएसपी

धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ा, अन्य खरीफ फसलों का एमएसपी 10.35 प्रतिशत तक बढ़ाया गया

नयी दिल्ली: सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 143 रुपये बढ़ाकर इस खरीफ सत्र में 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की बुधवार को घोषणा की जो पिछले एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है।

प्रादे109

उप्र केजरीवाल लीड सपा

समाजवादी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ ‘आप’ को समर्थन देने की घोषणा की

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगी।

अर्थ29 लीड मंत्रिमंडल बीएसएनएल

बीएसएनएल को 4जी, 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 89,047 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित कर उसमें नई जान डालने के लिए 89,047 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है।

प्रादे30 हरियाणा किसान गिरफ्तार

किसानों का शाहबाद में प्रदर्शन: बीकेयू प्रमुख चढूनी तथा आठ अन्य गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र, सूरजमुखी के बीजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)पर सरकार द्वारा खरीदे जाने की मांग कर रहे किसानों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित नौ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

दि56

जेएनयू दूसरी लीड कार

नशे में धुत शरारती तत्वों ने जेएनयू में दो छात्राओं के अपहरण की कोशिश की

नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने बुधवार को आरोप लगाया कि नशे में धुत कुछ कार सवार लोग परिसर में घुस आए और उन्होंने दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश की।

दि41 आईएमडी दूसरी लीड चक्रवात

चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ गंभीर चक्रवाती तूफान में हुआ तब्दील, मानसून की धीमी शुरुआत की संभावना

नयी दिल्ली: इस साल अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इससे केरल में मानसून की ‘‘धीमी’’ शुरुआत होने और इसके दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ‘‘कमजोर’’ प्रगति करने का पूर्वानुमान है।

वि19 सूरीनाम लीड मुर्मू समुदाय

सूरीनाम की प्रगति और विकास में सहयोग करने को भारत तैयार : राष्ट्रपति मुर्मू

पारामारिबो: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत, सूरीनाम के साथ अपने अनुभवों को साझा करने और उसकी प्रगति एवं विकास में सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दोनों देश भौगोलिक रूप से एक दूसरे से अलग हो सकते हैं लेकिन साझा इतिहास और धरोहर के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं।

प्रादे124

महाराष्ट्र दूसरी लीड कोल्हापुर तनाव

महाराष्ट्र : कोल्हापुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा, इंटरनेट किया गया बंद

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रही भीड़ की ओर से पथराव करने के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)